Renault Triber car: रेनॉल्ट कंपनी ने अपने 7-सीटर ट्राइबर कार की नई मॉडल नाइट एंड ग्रे एडिशन लॉन्च किया है। यह कार फेस्टिवल सीजन में डिस्काउंट पर मिल रहा है। चलिए, इसकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखते हैं।

Renault Triber car के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन स्पेसिफिकेशन:
- 𝙴𝚗𝚐𝚒𝚗𝚎 – 999 ᴄᴄ
- 𝙿𝚘𝚠𝚎𝚛 – 71.01 ʙʜᴘ
- 𝚃𝚘𝚛𝚚𝚞𝚎 – 96 Nm
- ट्रांसमिशन – मैनुअल / ऑटोमेटिक
फीचर्स: रेनॉल्ट ट्राइबर कार में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे खास फीचर पेश किया गया हैं। इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स भी मिल जाते है।
सीटिंग कैपेसिटी: यह एक 7-सीटर कार है, इसमें सात व्यक्ति ट्रैवल कर सकते है।
सेफ्टी फीचर्स: रेनॉल्ट ट्राइबर कार में यात्रियों की सुरक्षा के लिए 4 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियरव्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेल्फी फीचर्स मिलते है। इस कार ने ग्लोबल क्रैश टेस्ट में सिर्फ 2-स्टार हासिल किए है।
माइलेज: इस कार की प्रति लीटर माइलेज की बात करे तो यह 18.2 KM से 20 KM प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता हैं।
वेरिएंट्स: इस कार को रेनॉल्ट कंपनी ने चार वेरिएंट्स आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में लाया है।
Renault Triber car की कीमत
भारत के बाजार में Renault Triber car की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 8.98 लाख रुपये तक जाती हैं। इस कार की नई नाइट एंड ग्रे एडिशन मॉडल की बहुत सीमित युनिट्स बची गई है।