Komaki Xone – इस स्कूटर में रियर और ड्रम ब्रेक, 4 घंटे का चार्जिंग टाइम, एक चार्ज में 80 किमी से 100 किमी की राइडिंग रेंज आदि जैसे फीचर्स दिए हुए आते है।

इसमें 12 इंच के व्हील्स, 3kW की मोटर, लगभग 70 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड, 1330mm का व्हीलबेस आदि भी दिए गए है।
इस Komaki Xone इलेक्ट्रिक स्कूटर के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, इसकी कीमत आदि की सारी जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की जाने वाली हैं।
Komaki Xone Features And Specifications Details
Motor And Battery – इस स्कूटर में आपको लिथियम आयन बैटरी 3kW की मोटर प्रदान की गई है। यह बैटरी से 150Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस हो सकता है।
Range, Brake And Wheels – इसमें आपको 80-100 किमी की राइडिंग रेंज मिल सकती है। इसके रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में भी डिस्क ब्रेक दिया जा सकते है। इसके साथ इसमें 12 इंच के आपको एलॉय व्हील्स मिल सकते है।
Charging Time And Top Speed – इस स्कूटर में आपको चार्जिंग टाइम लगभग 4 घंटे का मिल सकता है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 70 किमी प्रति घंटा की हो सकती है।
Chassis And Dimensions – इसमें आपको स्टील फ्रेम चेसिस प्रदान की गई है। इसकी लंबाई 1870mm की, चौड़ाई 735mm की, ऊंचाई 1135mm की, 1330mm का व्हीलबेस और 150mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाती है।
Komaki Xone Price And Discount Details
आपको बता दें कि इसकी कीमत 60 हजार रुपए से 70 हजार रुपए तक हो सकती है और यह सब इसके कई फीचर्स और कलर विकल्प की उपलब्धता आदि के ऊपर निर्भर करता है तो कीमत में बदलाव दिख सकता है।
इसकी खरीददारी से पहले आप इसके बारे में ज्यादा जानने और डिस्काउंट के बारे में पूछने के लिए इसके शोरूम या डीलर से संपर्क कर सकते हैं।