सस्ते में खरीदें मारुति की कंफर्टेबल कार, पाएं 29 kmpl का माइलेज, गरीब फैमिली के लिए रहेगा बेस्ट

Maruti Suzuki Wagon R: मारुति की वैगन आर को भारत में आए पूरे 25 वर्ष हो चुका है। इस कार की अभी तक 33 लाख से अधिक युनिट्स बिक चुकी है। इस कार को खरीदने वाले 44% से अधिक व्यक्ति अपनी पहली कार खरीदने वाले होते हैं। आइए, इस कार के फीचर्स जानते है

Suzuki Wagon R

Maruti Suzuki Wagon R के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

इंजन स्पेसिफिकेशन:

  • 𝙴𝚗𝚐𝚒𝚗𝚎    –   998 ᴄᴄ – 1197 ᴄᴄ
  • पॉवर          –   55.92 बीएचपी – 88.5 बीएचपी
  • टॉर्क           –   82.1 एनएम – 113 एनएम
  • 𝚃𝚛𝚊𝚗𝚜𝚖𝚒𝚜𝚜𝚒𝚘𝚗 – 𝙼𝚊𝚗𝚞𝚊𝚕 / 𝙰𝚞𝚝𝚘𝚖𝚊𝚝𝚒𝚌

फीचर्स: मारुति वैगनआर कार में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 14 इंच अलॉय व्हील, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

सीटिंग कैपेसिटी: मारुति सुज़ुकी की ओर से आने वाली यह 5-सीटर कार है, इसमें पाँच लोग बैठे सकते हैं।

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में व्यक्ति की सुरक्षा हेतु ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल में) जैसे खास सेफ्टी फ़ीचर आता हैं।

माइलेज: इस कार के प्रति लीटर माइलेज की बात करे तो वैगन आर 23.56 किमी/लीटर से लेकर 25.19 किमी/लीटर का माइलेज देता हैं।

वेरिएंट्स: इस कार को कंपनी ने 12 वेरिएंट्स में 𝙻𝚇𝙸 𝚆𝚊𝚕𝚝𝚣 𝙴𝚍𝚒𝚝𝚒𝚘𝚗, 𝙻𝚇𝙸, 𝙻𝚇𝙸 𝙲𝙽𝙶, 𝚅𝚇𝙸, 𝚅𝚇𝙸 𝙰𝚃, 𝚅𝚇𝙸 𝙲𝙽𝙶, 𝚉𝚇𝙸, 𝚉𝚇𝙸 𝙰𝚃, 𝚉𝚇𝙸 𝙿𝚕𝚞𝚜, 𝚉𝚇𝙸 𝙿𝚕𝚞𝚜 𝙰𝚃, 𝚉𝚇𝙸 𝙿𝚕𝚞𝚜 𝙰𝚃 𝙳𝚞𝚊𝚕 𝚃𝚘𝚗𝚎 और 𝚉𝚇𝙸 𝙿𝚕𝚞𝚜 𝙳𝚞𝚊𝚕 𝚃𝚘𝚗𝚎 के साथ लाया है।

Maruti Suzuki Wagon R की कीमत

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Wagon R कार की (एक्स शोरूम) कीमत 5.54 लाख रुपए से शुरू होकर 7.33 लाख रुपए तक जाती हैं।

Leave a Comment