Maruti Suzuki Ertiga: मारुति सुज़ुकी कंपनी ने अपनी अर्टिगा कार मॉडल की 10 लाख से अधिक युनिट्स के बिक्री की आकड़े को पार कर दिया है। ये कार अभी बहुत पॉपुलर हो चुकी हैं। चलिए, इसके सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जान लेते है।

Maruti Suzuki Ertiga के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन स्पेसिफिकेशन:
- 𝙴𝚗𝚐𝚒𝚗𝚎 – 1462 𝙲𝙲
- 𝙿𝚘𝚠𝚎𝚛 – 86.63 𝚋𝙷𝙿 – 101.64 𝚋𝙷𝙿
- 𝚃𝚘𝚛𝚚𝚞𝚎 – 121.5 𝙽𝚖 – 136.8 𝙽𝚖
- 𝚃𝚛𝚊𝚗𝚜𝚖𝚒𝚜𝚜𝚒𝚘𝚗 – 𝙼𝚊𝚗𝚞𝚊𝚕 / 𝙰𝚞𝚝𝚘𝚖𝚊𝚝𝚒𝚌
फीचर्स: मारुति के अर्टिगा कार के खास फीचर्स की बात करे तो इस कार में 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है। इसमें पैडल शिफ्टर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर दिए गए हैं। इसके साथ ही क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और ऑटो एसी जैसे फ़ीचर पेश किया गया है।
सीटिंग कैपेसिटी: यह 7-सीटर शानदार कार है, जिसमें सात लोगों के बैठने की जगह है।
सेफ्टी फीचर्स: मारुति के इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स आते हैं।
माइलेज: इसकी सभी मॉडल की माइलेज ये रही-
- पेट्रोल मैनुअल : 20.51 𝙺𝙼 / 𝙻
- पेट्रोल ऑटोमैटिक : 20.3 𝙺𝙼 / 𝙻
- अर्टिगा सीएनजी : 26.11 𝙺𝙼 / 𝙻
वेरिएंट्स और कलरः मारुति सुज़ुकी अर्टिगा को कंपनी ने चार वेरिएंट्स एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में पेश किया है। वही इस कार को 6 कलर ऑपशन मैग्मा ग्रे, ऑबर्न रेड, प्राइम ऑक्सफोर्ड ब्लू, पर्ल मेटेलिक आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मेटेलिक डिग्निटी ब्राउन और स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ लाया गया है।
Maruti Suzuki Ertiga की कीमत
मारुति के तरफ से आने वाली शानदार 7-सीटर अर्टिगा कार की (एक्स-शोरूम) कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति के इस कार की टॉप मॉडल की प्राइस की बात करे तो वह 13.03 लाख रुपये तक जाती है।