कौड़ियों के भाव घर लाए Vivo का 8जीबी रैम तथा 256जीबी स्टोरेज वेरीअन्ट वाला तगड़ा 5G स्मार्टफ़ोन, खरीदें

Vivo T2 Pro 5G : वीवो कंपनी ने एक नया मोबाइल फोन वीवो T2 प्रो 5G लांच किया है। इस स्मार्टफोन में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ IP52 की रेटिंग तथा Mali G610 का जीपीयू दिया गया है।

Vivo T2 Pro 5G

तो आइए इस आर्टिकल में Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन के धांसू फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Vivo T2 Pro 5G Smartphone Features And Specification 

Camera – वीवो T2 प्रो 5G स्मार्टफोन में f/2.45 अपर्चर के साथ सेल्फी लेने के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में Auto Focus के साथ 64MP+2MP का दो कैमरा मिलता है।

Battery – वीवो के इस स्मार्टफोन में 66W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की Li-Po बैटरी दी गई है। 

Colour Option – वीवो T2 प्रो 5G स्मार्टफोन को Dune Gold तथा New Moon Black कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। 

Display – वीवो T2 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कलर एमोलेड Screen दिया गया है, जो 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90.6% स्क्रीन टू बॉडी Ratio, T7+ लाइट इमिटिंग मैटेरियल और 389 पीपीआई की Pixel डेंसिटी के साथ आता है।  

Processor – वीवो के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट मॉडल और 2.8 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।

RAM And ROM – वीवो T2 प्रो 5G स्मार्टफोन को 128GB/256GB Storage वेरिएंट तथा 8GB रैम में पेश किया गया है 

Vivo T2 Pro 5G Smartphone Price Detail 

वीवो T2 प्रो 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 22,999 रूपए है तथा वीवो के टॉप मॉडल स्मार्टफोन (8GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 23,999 रूपए है।

3 thoughts on “कौड़ियों के भाव घर लाए Vivo का 8जीबी रैम तथा 256जीबी स्टोरेज वेरीअन्ट वाला तगड़ा 5G स्मार्टफ़ोन, खरीदें”

Leave a Comment