Poco M6 5G: अगर आप सबसे कम कीमत में एक 5G स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप पोको ब्रांड द्वारा लॉन्च किए जाने वाले पोको एम6 5जी स्मार्टफोन पर ध्यान दे सकते हैं।

इस स्मार्टफोन की कीमत बहुत ही कम और फीचर्स काफी जबरदस्त मिलता है। आइए, आज हम पोको के इस मॉडल की सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी और कीमत देखते हैं।
Poco M6 5G Ke Specifications & Features
Display: पोको के इस स्मार्टफोन मॉडल में 1650 x 720 पिक्सल HD+ रेजुलेशन वाला 6.74 इंच की बड़ी स्क्रीन दिया गया है। इस फोन में 90Hz की फास्ट रिफ्रेश का सपोर्ट आता है। वही इसकी डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोल्लीरा ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Camera: इस स्मार्टफोन में डुअल रियल कैमरा पेश किया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और AI कैमरा सेंसर मिल जाता है। बात करे इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की तो इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।
Processor: पोको के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6100+ पॉवरफुल चिपसेट लगाया गया है। जो फोन को बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देता है।
RAM & Storage: स्मार्टफोन ब्रांड ने इस स्मार्टफोन मॉडल को तीन रैम एवं स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। जिसमें 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑपशन, वही 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑपशन मिल जाता हैं।
Battery & Charging: पोको के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी पेश की गई है। इस फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट आता है।
Poco M6 5G Ka Price
पोको ब्रांड ने Poco M6 5G हैंडसेट को विभिन्न वेरिएंट्स में पेश किया है। इस सभी वेरिएंट्स की कीमत नीचे उल्लिखित है।
RAM / ROM | Price |
4GB / 64GB | ₹8,499 |
4GB / 128GB | ₹9,249 |
6GB / 128GB | ₹10,499 |
8GB / 256GB | ₹13,499 |