POCO का Iron Man Edition वाला 5G फोन हुआ लॉन्च, 12GB रैम तथा LCD डिस्प्ले के साथ मिलेगा DSLR कैमरा क्वॉलिटी

Poco X7 Pro Iron Man Edition – स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने अपने ग्राहकों के लिए Poco X7 सीरीज लॉन्च की थी। 

Poco X7 Pro Iron Man Edition

इस सीरीज में POCO X7 Pro स्मार्टफोन का नाम भी शामिल है, हाल ही में इसका एक एक स्पेशल एडिशन भी कंपनी ने लॉन्च किया गया है। 

Iron Man Edition में कई यूनीक फीचर्स दिए गए है जो इसे सभी से खास बनाते है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में। 

Poco X7 Pro Iron Man Edition

Display – दोस्तों, इस स्पेशल एडिसन में आपको 6.73-इंच की 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इसके अलावा 3,200nits की पीक ब्राइटनेस शामिल है। 

Camera – इस 5G फ़ोन में अच्छी फोटो के लिए पोको कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। सबसे पहले 50MP का प्राइमरी देखने को मिल जाता है इसके साथ में एक 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर दिया गया है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

Processar – Poco X7 Pro को MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही यह डिवाइस एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Xiaomi के HyperOS 2 पर रन करता है। 

RAM And ROM – मेमोरी के बारे में जाने तो स्मार्टफोन में 12GB रैम मिल जाती है इसके बाद फ़ोन में 512GB ROM देखने को मिल जाती है। 

Battery – इस 5G फ़ोन में पावर बैकअप के लिए 6,550mAh की बैटरी दी जा रही है। साथ ही इसे चार्ज करने के लिए 90W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जिसे एक बार चार्ज कर दिन भर आसानी से चला सकते है। 

Poco X7 Pro Price In India

अगर आप यह Poco X7 Pro Iron Man Edition खरीदना चाहते है तो 12GB RAM + 512GB स्टोरेज में उपलब्ध है।

जिसकी शुरूआती कीमत कंपनी ने $399 (लगभग 34,000 रुपये) तय की है। इस फ़ोन को अभी ग्लोबली चुनिंदा मार्केट्स में पेश किया गया है इसके भारत में लॉन्च की कोई खबर नहीं मिली है।

Leave a Comment