Oppo ने लॉन्च किया DSLR जैसा कैमरा, 6GB रैम तथा बड़ी बैटरी वाला धाकड़ 5G स्मार्टफ़ोन, देखें कीमत

मौजूदा समय में ओप्पो का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Oppo A59 है, जिसकी कीमत मात्र 13,750 रूपए है, जिसमें 6GB तक रैम, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप 128GB तक स्टोरेज, यूएसबी टाइप सी पोर्ट तथा माइक्रो एसडी कार्ड मिलता है।

Oppo A59 5G

ओप्पो के इस फोन की थिकनेस 8.12mm तथा वजन 187 ग्राम है, तो आइए जानते हैं, Oppo A59 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में

Oppo A59 5G Smartphone All Features And Specification 

Camera – ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन में LED Flash के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में सैमसंग S5K3L66 सेंसर के साथ 13MP+2MP का दो कैमरा मिलता है।

Battery – ओप्पो के इस फोन में 33W Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बेमिसाल बैटरी दी गई है। 

Colour Option – ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन को  Starry Black तथा Silk Gold कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन में 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.56 इंच का Color IPS स्क्रीन, 269 PPI की Pixel डेंसिटी और सनशाइन स्क्रीन दिया गया है। 

Processor – ओप्पो के इस 5Gफोन में Mediatek Dimensity 6020 चिपसेट और ब्राउजर के साथ 2.2 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। 

RAM And ROM – ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन को 128GB स्टोरेज और 6GB रैम में पेश किया गया है।  

Oppo A59 5G Smartphone Price Detail 

ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 13,750 रूपए है। आप WOW DEAL के तहत 700 रुपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। 

Leave a Comment