480CC दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ QJ Motors Bike, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा धांसू माइलेज

QJ Motors Bike – इस बाइक में आपको 480cc का मस्त परफॉर्मेंस वाला इंजन, ट्यूबलेस टायर, 25.15 bhp की अधिकतम पॉवर आदि जैसे फीचर्स दिए गए है।

QJ Motors Bike

इतना ही नहीं इसमें आपको 36Nm का मैक्सिमम टॉर्क, 18 इंच और 19 इंच के टायर, 15.5 लीटर का फ्यूल टैंक आदि जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

यदि आप मस्त कीमत में मस्त बाइक लेना चाहते हैं तो आप एक बार इसके देख सकते है लेकिन इससे पहले इसके सारे फीचर्स इस लेख में जान लीजिए।

QJ Motors Bike Features And Specifications 

Engine And Power – काफी पॉवरफुल और तगड़ा 480cc का इंजन इस बाइक में दिया गया है, जो इस बाइक को 25.15 bhp (5750 rpm) की अधिकतम पॉवर और 36 Nm (4250 rpm) का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करके दे सकता है।

Top Speed, Brakes And Tires – इसकी टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा की हो सकती है। इस बाइक में आपको रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए गए है। इसमें रियर में 18 इंच और फ्रंट में 19 इंच के शानदार टायर दिए है।

Dimensions And Chassis – इसमें 205 kg का वजन, 800 mm की सीट हाइट, 155 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस, 15.5 लीटर का फ्यूल टैंक और 1440 mm का व्हील बेस दिया हुआ आता है। इसमें बेसिनेट टाइप की चेसिस आती है।

QJ Motors Bike Other Features – इसमें आपको ट्यूबलेस टायर, LED हेडलाइट और टर्न सिग्नल्स, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ड्यूल-पॉड डिस्प्ले आदि जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

QJ Motors Bike Price And Discount Details

इस शानदार बाइक की कीमत भारत में लगभग 2 लाख रुपए तक की है और इसके कलर ऑप्शन अलग अलग लेने पर और भी बदलाव इसकी कीमत में हो सकता है।

इसके बारे में डिस्काउंट आदि को जानने के लिए आपको पास के इस बाइक के शोरूम या डीलर के पास जाना चाहिए

Leave a Comment