किलर लुक में आ गया Revolt RV1, युवाओं के दिलों पर राज करेगी, पाएं प्रीमियम फीचर्स

Revolt RV1 – इस वाली बाइक में आपको 2.8kWh पॉवर वाली बैटरी, 17 इंच के ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक आदि जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं 

Revolt RV1
Revolt RV1

इस बाइक में एग्जॉस्ट साउंड मोबाइल से चेंज कर सकते हैं, इसमें शानदार सस्पेंशन, मोबाइल कनेक्टिविटी आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस रिवॉल्ट बाइक की सारी विशेषताओं का विवरण यहाँ आर्टिकल में दिया गया है। साथ ही, इस लेख में इस बाइक की बैटरी, कीमत और अन्य चीजों का भी वर्णन किया गया है।

Revolt RV1 Features And Specifications Details

Motor And Battery Details – इस बाइक में आपको 2.8kW पॉवर की मोटर या बैटरी प्रदान की गई है, जो एक चार्ज में ज्यादा दूरी तय करने के लिए सक्षम है और चार्जिंग टाइम भी कम लेता है।

Braking, Suspension And Wheels – इस बाइक में कॉन्बी ब्रेक सिस्टम के साथ रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक प्रदान किए गए हैं। इसके रियर में मोनोशॉक (एडजस्टेबल) और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन हैं। रियर और फ्रंट में दोनों 17 इंच के टायर आते हैं।

Dimensions Details – इस बाइक का वजन 108 किलोग्राम, सीट हाइट 790 मिलिमिटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलिमिटर, व्हील बेस 1350 मिलिमिटर और लंबाई 2045 मिलिमिटर की मिलती है।

Revolt RV1 Other Features – इस बाइक में 100 किमी प्रति चार्ज की रेंज, लगभग 4.5 घंटे का चार्जिंग टाइम, ट्यूबलेस टायर आदि जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। 

Revolt RV1 Price And Discount Details 

रिवोल्ट की यह शानदार बाइक आपको 94 हजार रुपए से लेकर 1.10 लाख रूपए तक की कीमत में मिल सकती है, इसके कलर, फीचर्स और लोकेशन के अनुसार कीमत बदल सकती है।

आप इस बाइक को लेने से पहले शोरूम जाकर इसको अच्छे से देख सकते है और डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते है।

Leave a Comment