Maruti Suzuki Wagon R – आजकल भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी की कारे काफी पॉपुलर हो रही है।

अगर आप कम बजट में कोई शानदार फोर व्हीलर खरीदना चाहते है तो Maruti Suzuki Wagon R सबसे अच्छा विकल्प हो सकती है।
यह मारुति कंपनी की सबसे लोकप्रिय और हैचबैक कार है, चलिए जानते है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Maruti Suzuki Wagon R Features
Maruti Wagon R में 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स और 14 इंच अलॉय व्हील शामिल हैं।
इसके अलावा कार में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल में) जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Maruti Suzuki Wagon R Engine
मारुति वैगन आर को कोई भी दो इंजन ऑप्शन में खरीद सकते है, जिसमे 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67PS की पावर और 89Nm का टार्क देता है।
इसके बाद 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो 90PS की पावर और 113Nm का आऊटपुट देता है। दोनों इंजनों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
Maruti Suzuki Wagon R Look & Mileage
अधिकतर लोगो को कार का बॉक्सी और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन काफी पसंद आता है। कार में ऊंचा और सीधा स्टांस है, जिससे इसमें बैठने और बाहर निकलने में आसानी होती है।
बड़ी विंडस्क्रीन और साइड विंडो बेहतर लगती हैं, जबकि स्लीक हेडलैंप और ग्रिल इसके मॉडर्न लुक को बढ़ाते हैं। Wagon R पेट्रोल में 23.56 kmpl और सीएनजी में 34.05 km/kg का माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Wagon R Price & EMI
मारुति कंपनी ने इसे अपने ग्राहकों के लिए 5.54 लाख रुपये से 7.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया है। अगर आपका बजट कम है तो फाइनेंस का सहारा ले सकते है।
जिसमे 65,000 रूपए के डाउन पेमेंट पर बैंक की ओर से 9.8% ब्याज दर पर 4 वर्ष के लिए लोन मिल जाता है, और इस लोन को चुकाने के लिए 14,742 रुपए की EMI भरनी होगी।