गरीबों के डिमांड को पूरा करने आई Maruti Suzuki Baleno, लग्जरी फीचर्स तथा जबरदस्त माइलेज देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

Maruti Suzuki Baleno: इंडियन मार्केट में 1 जनवरी से मारुति सुज़ुकी कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने जा रही है।

New Maruti Suzuki Baleno

इसके कीमत का असर कंपनी के सभी पॉपुलर कारों पर हो सकती हैं। इसमें इसकी बहुत पॉपुलर और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की कार मारुति सुज़ुकी बलेनो भी शामिल हो सकती है।

Maruti Suzuki Baleno के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

इंजन स्पेसिफिकेशन:

  • इंजन    –    1197 सीसी
  • पावर    –    76.43 – 88.5 बीएचपी
  • टॉर्क     –    98.5 Nm – 113 Nm
  • ट्रांसमिशन – मैनुअल / ऑटोमेटिक

फीचर्स: मारुति के इस प्रीमियम हैचबैक कार में सेगमेंट फर्स्ट हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, रियर फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट्स (रेगुलर और टाइप सी) के साथ एलईडी फॉग लैंप्स जैसे नए शानदार फीचर्स मिल जाते हैं।

सीटिंग कैपेसिटी: मारुति सुज़ुकी के इस बलेनो में 5 लोगों के बैठने की सिटिंग कैपेसिटी है।

सेफ्टी फीचर्स: इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिल जाते है। इसके साथ ही आईएसओफिक्स माउंट, एबीएस के साथ ईबीडी और स्पीड अलर्ट सिस्टम पेश किए गए है।

माइलेज: माइलेज की बात करे तो मारुति सुज़ुकी बलेनो की एमटी वर्जन 22.35KM प्रति लीटर और एएमटी वर्जन 22.94KM प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

वेरिएंट्स और कलरः इस कार को कंपनी ने चार सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में लॉन्च की है, जो 6 कलर ऑपशन पर्ल आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, नेक्सा ब्लू, ग्रैंड्योर ग्रे, ओपुलेंट रेड और स्प्लेंडिड सिल्वर में नजर आती हैं।

Maruti Suzuki Baleno की कीमत

मारुति सुज़ुकी बलेनो की कीमत 6.66 लाख रुपए से शुरू होती है, वही इस कार की सबसे टॉप मॉडल की कीमत 9.84 लाख रुपए है। इसकी कीमत में 4% का इजाफा होने की उम्मीद है।

Leave a Comment