8GB रैम +256GB स्टोरेज और DSLR जैसी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Infinix GT 10 Pro 5G फोन, देखें फिचर्स

इंफिनिक्स कम्पनी ने एक गेमिंग स्मार्टफोन इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो 5G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में LED लाइट्स के साथ 8GB वर्चुअल रैम, Quad-LED फ्लैश तथा Mali-G77 MC9 जीपीयू दिया गया है। 

Infinix GT 10 Pro 5G

तो आइए इस आर्टिकल में Infinix GT 10 Pro 5G स्मार्टफोन के शानदार स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

Infinix GT 10 Pro 5G Smartphone All Features And Specification 

Camera – इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का धांसू सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में ट्रिपल रियर कैमरा, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का दो कैमरा शामिल है।

Battery – इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 45W तगड़ी चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो 5G स्मार्टफोन को Cyber Black तथा Mirage Silver कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Color AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2460 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, पिक्सल डेंसिटी 387 पीपीआई और ब्राइटनेस 900 nits है।

Processor – इंफिनिक्स के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट मॉडल और 3 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।

RAM And ROM – इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो 5G स्मार्टफोन को 256GB रोम और 8GB रैम में पेश किया गया है।  

Infinix GT 10 Pro 5G Smartphone Price Detail 

इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 20,999 रूपए है। बैंक ऑफर के तहत आपको 1,050 रूपए का कैशबैक मिल सकता है। 

Leave a Comment