Oppo का 5000mAh बैटरी, 12GB रैम वाला तगड़ा 5G हुआ लॉन्च, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स के साथ DSLR जैसा कैमरा

Oppo A78 : ओप्पो कंपनी ने ट्रेंडी डिजाइन के साथ एक नया स्मार्टफोन ओप्पो A78 लांच किया है। इस स्मार्टफोन में पॉलिश रिंग, मेटल बॉडी डिजाइन, Power Button तथा वॉल्यूम रॉकर्स दिया गया है,

Oppo A78

साथ ही फोन में IPX4 की रेटिंग वाला वाटर रेसिस्टेंट और 8GB Extended RAM का सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 75.1×163.8×8mm तथा वजन लगभग 188 ग्राम तक है,

जो Panda Glass सुरक्षा कवच के साथ आता है, तो आइए जानते हैं, Oppo A78 स्मार्टफोन के लाजवाब फीचर्स के बारे में।

Oppo A78 Smartphone All Features And Specification 

Camera – ओप्पो A78 स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में 50MP+2MP का दो कैमरा मिलता है।

Battery – ओप्पो के इस फोन में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – ओप्पो A78 स्मार्टफोन को  Glowing Black तथा Glowing Purple कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – ओप्पो A78 स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच का Color आईपीएस एलसीडी स्क्रीन और 269 PPI की Pixel डेंसिटी दी गई है। 

Processor – ओप्पो के इस फोन में Mediatek Dimensity 700 5G चिपसेट और ब्राउजर के साथ Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। 

RAM And ROM – ओप्पो A78 स्मार्टफोन को 128GB स्टोरेज और 8GB रैम में पेश किया गया है।

Oppo A78 Smartphone Price Detail 

ओप्पो A78 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 14,394 रूपए है। आप बैंक ऑफर का लाभ उठाकर 825 रुपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। 

Leave a Comment