पोको कंपनी ने एक सस्ता 5G स्मार्टफोन पोको M6 5G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ Mali-G57 MC2 जीपीयू और FM Recording का फीचर दिया गया है।

तो आइए इस आर्टिकल में Poco M6 5G स्मार्टफोन के सभी बढ़िया फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Poco M6 5G Smartphone All Features And Specification
Camera – पोको M6 5G स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग तथा सेल्फी लेने के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में f/1.8 अपर्चर और AI Lens के साथ 50MP का कैमरा मिलता है।
Battery – पोको के इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – पोको M6 5G स्मार्टफोन को Orion Blue, Galactic Black तथा Polaris Green कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – पोको M6 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच का Color IPS LCD स्क्रीन दिया गया है, जो 720×1650 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 267 PPI की पिक्सल डेंसिटी और कार्निंग गोरिल्ला Glass 3 फीचर के साथ आता है।
Processor – पोको के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट मॉडल और 2.2 GHz ऑक्टा कोर Processor दिया गया है।
RAM And ROM – पोको M6 5G स्मार्टफोन को 128GB तक Storage और 6GB रैम में पेश किया गया है।
Poco M6 5G Smartphone Price Detail
पोको M6 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 8,499 है। आप Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफर के तहत 463 रूपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।