GIC Assistant Manager Vacancy 2024: भर्ती का नोटिफिकेसन जारी, आवेदन शुरू

GIC assistant manager vacancy 2024: अगर आप जनरल इन्शुरन्स कंपनी में असिस्टेंस मैनेजर की अलग अलग पदों पर भर्ती होना चाहते हैं तो यह सम्पूर्ण जानकारी आपके लिए हैं। जनरल इन्शुरन्स कंपनी ने पूरे 110 पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

GIC of India Assistant Manager/Online form 2024/110 posts

इन पदों को भरने के लिए आवश्यक जानकारी हम नीचे प्रदान करेंगे;विशेष जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे।

Post details for GIC assistant manager vacancy 2024

असिस्टेंट मैनेजर के 110 पदों की पूर्ण जानकारी नीचे दिए गए टेबल में है किस किस पद पर कितनी कितनी भर्ती निकली है

पदों के नाम पदों की संख्या QUALIFICATION
general 18 Any degree
legal 09 Degree[law]
HR 06 Any Degree Pg hrm Personel management]
engineering 05 B.E/ B.tech relevant Engg]
IT 22 B.E/B.tech[relevant engg]or any degree
actuary 10 Any degree
insurance 20 any degree PG diploma/degree[general insurance/risk management/life insurance/FIII/FCII]
medical[MBBS] 02 MBBS degree
finance 18 B.com

Last date for apply Assistant Manager Vacancy 2024

GIC assistant manager recruitment 2024 के तहत general insurance company ne assistant manager के 110 पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

  • असिस्टेंट मैनेजर के इन सभी पदों पर आवेदन करने की मिति 4 दिसंबर 2024 से चालू कर दी की है तथा ऑनलाइन आवेदन करने की आख़िरी मिति 19 दिसंबर 2024 तह की है।
  • जिन्होंने भी असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करना है वे सभी 19 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन के माध्यम से अपना आवेदन कर दीजिए।
  • अपनी किसी भी प्रकार की शंका दूर करने के लिए असिस्टेंट मैनेजर की ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Age Limit for Assistant manager Vacancy 2024

असिस्टेंट मैनेजर के इन सभी पदों पर आवेदन करने के  लिए आपकी उम्र कम से कम 21 और से लेकर 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

  • इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्ग में आने वाले लोगों को प्रदेश सरकार के नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
  • जनरल इन्शुरन्स कंपनी की तरफ़ से आयु सीमा की पूरी जाँच पड़ताल की जाएगी।
  • आयु सीमा के बारे में अधिक जानकारी लेने के  लिए आप जनरल इन्शुरन्स कंपनी की साईट पर जा सकते हैं।

Education Qualification for Assistant Manager Vacancy 2024

अगर शिक्षा की बात करें तो जनरल इन्शुरन्स कंपनी की तरफ़ से निकाले गए अलग अलग असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग माँगी गई है।

IT के किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री मान्यता कॉलेज से 50-55percent अंकों के साथ होनी चाहिए।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 की साईट पर जा सकते हैं

Application fees for Assistant manager vacancy 2024

सामान्य OBC और EWS वर्ग में आने वाले सभी लोगों को 1000+18 प्रतिशत GST रुपये का आवेदन करना होगा।

  • SC और ST वर्ग के लोगों को किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा जैसे नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड आदि

Important documents for Assistant manager vacancy 2024

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • सिग्नेचर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • स्नातक की डिग्री
  • पद से संबंधित डिग्री और डिप्लोमा
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र आदि

Selection Process or assistant manager vacancy 2024

अधिकार असिस्टेंट मैनेजर के इन सभी पदों पर आवेदन चयन लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

How to apply online for assistant manager Vacancy 2024

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन साईट द्वारा की जाएगी जिसके लिए सबसे पहले जर्नल इन्शुरन्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।

  • पेज पर आकर Click here के ऑप्शन पर जाना है।
  • Click here करते ही आपके सामने एक form open हो जाएगा उसमें आप अपनी सारी जानकारी दर्ज करके सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद सबसे पहले आपको रज़िस्ट्रेशन करना है उसके बाद भी आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के पोर्टल पर जाना है वहाँ आईडी और पासवर्ड लोग इन करना है इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको अच्छे से आवेदन फॉर्म पड़कर भरना करना है और उसके बाद सभी डॉक्यूमेंट की कॉपी स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके भुगतान करना है और सबमिट का ऑप्शन क्लिक कर देना है
  • आख़िरी में आपको एक रसीद मिलेगी उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट रखना है भविष्य में आपके काम आएगा।
  • इस तरह से आपका GIC assistant manager recruitment 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Important Links

For Update Details Click Here

Leave a Comment