Bhiwani Court Peon Bharti 2024: जिला Court में निकाली गई चपरासी भर्ती

Bhiwani Court Peon Bharti 2024: अगर आप जिला न्ययालय में  कोई नौकरी खोज रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण सूचना है जिला कोर्ट में चपरासी पदों पर भर्ती होने के लिए भर्ती  निकली हैं। जिला न्यायालयों ने ऑफलाइन माध्यम से peon समेत और अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है।

District Court Peon Vacancy में अलग अलग पदों पर भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी हमने नीचे बतायी है। इच्छुक लोग जिला न्यायालय की तरफ़ से निकली गई ये भर्ती भर सकें और भरते वक़्त कोई आपत्ति न हो।

इसके इलावा इन पदों को भरने के  लिए शिक्षा आयो उम्र सब कुछ हम आगे बताने वाले हैं कृपा हमारे साथ अंत तक बने रहें।

Bhiwani Court Peon Bharti 2024

भर्ती संगठन जिला अवं स्तर न्यायाधीश , भिवानी
पोस्ट नाम चपरासी
रिक्तियां 12
वेतमान रु 16,900-53,500
आवेदन शुल्क रु0/-
अधिकारिक वेबसाइट bhiwani.dcourts.govt.in

Last date to fill the form of Bhiwani Court Peon Bharti 2024

जिला न्यायालय की ओर से चपरासी के पद पर फोम फिल करने के लिए ऑफलाइन नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है।

इस पद की भर्ती का कार्य 05 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुका है।

जो लोग इस पद की भर्ती को भरना चाहते हैं वो जल्द से जल्द भर लीजिए क्योंकि 19 दिसंबर 2024 को इस फॉर्म को भरने की अंतिम तारीख़ है। 19 दिसंबर 2024 तक आप ऑफलाइन मोड़ पर भर सकते है।

Important date for Bhiwani Court Peon Bharti 2024

  • Starting Date- 05 December 2024
  • Last date – 19 December 2024
  • Interview date – 4 January to 10 January 2025

Age limit for Bhiwani Court Peon Bharti 2024

जिला न्यायालय की तरफ़ से निकले हुए चपरासी के पदों के लिए फॉर्म भरने की उम्र कम से कम 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए।

इसके इलावा आरक्षित वर्ग में आने वाले लोगों को फॉर्म भरने के लिए प्रदेश सरकार के नियमों के आधार पर आयु की सीमा में कुछ छूट दी जाएगी। आयु सीमा  की गिनती 01 January 2024 के आधार पर ही होगी

Education for Apply Bhiwani Court Peon Bharti 2024

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम 8वीं Pass पास होना अनिवार्य है।

Application fees for Bhiwani Court Peon Bharti 2024

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी वर्ग को किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होगा आवेदन पूरी तरह से फ्री है।

Important Documents for Bhiwani Court Peon Bharti 2024

  • आधार कार्ड
  • 8वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र आदि

Selection Process for Bhiwani Court Peon Bharti 2024

  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन

Process for Bhiwani Court Peon Bharti 2024

  • आवेदन प्रक्रिया ऑफललाइन तरह होगी। इसके लिए जिन्होंने यह फ़ार्म फिल करना है सबसे पहले District court Peon vacancy 2024 के तहत आवेदन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए तथा उसे डाउनलोड करने के बाद ध्यान से उसको पूरा भरकर उसका प्रिंटआउट निकलवाना।
  • आप सभी को आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरकर, पद से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट की कॉपी को फ़ार्म के साथ लगाकर सफ़ेद लिफ़ाफ़े में भरकर स्पीड पोस्ट करके 19 दिसंबर 2024 तक भेज देना है।
  • इस तरह से आपका District court peon Vacancy के तहत सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी।

For More Update : Click Here

Leave a Comment