Bajaj Platina 125 – जो लोग बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, उन लोगों के लिए बजाज प्लेटिना 125 एक धांसू बाइक हो सकती है, जिसमें एयर कूल्ड इंजन के साथ 13 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी, 110mm का फ्रंट और रियर डायमीटर तथा मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ चेन ड्राइव दिया गया है। बजाज के इस बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन तथा SNS रियर सस्पेंशन मिलता है।

तो आइए इस आर्टिकल में Bajaj Platina 125 बाइक के अद्भुत फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Bajaj Platina 125 Bike All Features And Specification Detail
Engine– बजाज प्लेटिना 125 बाइक में 124.6cc 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7000 आरपीएम पर 8.51 PS की पावर देता है और 4000 आरपीएम पर 10 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ Carburetor फ्यूल सप्लाई दिया गया है।
Top Speed– बजाज प्लेटिना 125 बाइक की टॉप स्पीड 95 kmph है।
Fuel Capacity– बजाज प्लेटिना 125 बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 13 लीटर है।
Features and Safety – बजाज प्लेटिना 125 बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर तथा पास स्विच का फीचर दिया गया है।
Dimensions & Capacity – बजाज के इस बाइक का व्हीलबेस 1275 mm तक है तथा हाईट 1090 mm, चौड़ाई 770 mm और लंबाई 1990 mm है। बाइक का कर्व वेट 110 किलोग्राम है, जो 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देती है।
Bajaj Platina 125 Bike Price in India
बजाज प्लेटिना 125 बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 80,000 रूपए तक है।