टीवीएस कम्पनी एक नए बाइक टीवीएस फिएरो 125 को लॉन्च करने वाली है, जो बजाज पल्सर 125 को टक्कर दे सकती है। टीवीएस की यह बाइक 125cc सेगमेंट में धांसू फीचर्स के साथ दस्तक दे सकती है।

तो आइए इस लेख में TVS Fiero 125 बाइक के अनुमानित स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
TVS Fiero 125 Bike All Features And Specification Detail
Engine – टीवीएस फिएरो 125 बाइक में 125cc का एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 10.5Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है तथा 9.38 PS की पावर दे सकता है।
Mileage and Performance – टीवीएस फिएरो 125 बाइक 91 kmpl की माइलेज दे सकती है।
Brakes and Speed – टीवीएस फिएरो 125 बाइक में मैनुअल ट्रांसमिशन और चेन ड्राइव के साथ एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है, जिसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन मिल सकता है। टीवीएस के इस बाइक की टॉप स्पीड 102 kph तक हो सकती है। बाइक के रियर में ड्रम ब्रेक तथा फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिल सकता है।
Features and Safety – टीवीएस फिएरो 125 बाइक में ऑयल/फ्यूल इंडिकेटर के साथ ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन का फीचर दिया जा सकता है।
Dimensions & Capacity – रिपोर्ट के मुताबिक, टीवीएस के इस बाइक का व्हीलबेस 900 mm तक हो सकता है तथा फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9 लीटर तक हो सकती है।
TVS Fiero 125 Bike Price in India
टीवीएस फिएरो 125 बाइक की शुरुआती कीमत 80,000 रूपए तक हो सकती है। ऐसी संभावना है, कि दिसंबर 2025 तक टीवीएस की यह बाइक लॉन्च हो सकती है।