Tata Sumo – इसमें आपको 2956cc का डीजल इंजन, मैनुअल ट्रांसमिशन, 85hp की अधिकतम पॉवर, 250 Nm का अधिकतम टॉर्क तथा 65 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।

इस कार में 1925mm की हाइट, 2350mm का व्हीलबेस, पॉवर विंडो आदि जैसे फीचर्स प्रदान किए जाते हैं।
यदि आप भी इस टाटा की इस को खरीदने जा रहे है, तो उससे पहले इसके सारे फीचर्स और कीमत आदि की सही जानकारी इस आर्टिकल जान लेनी चाहिए।
Tata Sumo Features And Specifications Details
Engine And Power – इस कार में आपको 2956cc की कैपेसिटी का इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 85 bhp (3000 rpm) की अधिकतम पॉवर तथा 250 Nm (2000 rpm) का अधिकतम टॉर्क प्रदान कर सकता है। यह 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन है।
Brake, Suspension And Steering – टाटा की इस कार में रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक प्रदान किए है। इस कार में आपको फ्रंट में इंडिपेंडेंट कॉइल स्प्रिंग और रियर में सेमी एलेप्टिकल लीफ स्प्रिंग का सस्पेंशन दिया जाता है। इस कार में Power Steering मिल जाता है।
Dimensions Details – इसमें आपको 190mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 2350mm का व्हील बेस, 1925mm की हाइट, 1700mm की चौड़ाई, 4420mm की लंबाई और 1850kg का Kerb Weight भी मिल जाता है।
Other Features And Specifications – इसमें आपको एयर कंडीशनर, पॉवर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, 7 सीटिंग कैपेसिटी, 65 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी आदि फीचर्स भी मिल जाते है।
Tata Sumo Price And Discount Offers
टाटा की इस कार के कई वेरिएंट अलग प्राइस के साथ आते है, इनके कलर और फीचर्स के आधार पर इनके अलग अलग वेरिएंट बनाए गए है।
इस कार की कीमत भारत में ₹7.30 लाख से ₹8.70 लाख रुपए है तथा इन पर डिस्काउंट आदि की जानकारी आप टाटा मोटर्स शोरूम से प्राप्त कर सकते है।