प्रीमियम लुक में लॉन्च हुआ Samsung का 32MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम तथा 256GB स्टोरेज वाला तगड़ा 5G फ़ोन

Samsung Galaxy A55 : सैमसंग कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A55 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग Knox Vault, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग, 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट तथा IP67 की रेटिंग दी गई है

Samsung Galaxy A55
Samsung Galaxy A55

तो आइए इस आर्टिकल में Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy A55 Smartphone Features And Specification 

Camera – सैमसंग गैलेक्सी A55 मोबाइल फोन में सेल्फी लेने के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 32MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में पोट्रेट फीचर के साथ 50MP+12MP+5MP का तीन शानदार कैमरा मिलता है।

Battery – सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी A55 स्मार्टफोन को Navy, Iceblue, Lilac तथा Lemon कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। 

Display – सैमसंग गैलेक्सी A55 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का कलर सुपर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, 85.8% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों, कार्निंग Gorilla ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन और 390 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।  

Processor – सैमसंग के इस फोन में सैमसंग Exynos 1480 चिपसेट मॉडल और 2.7 GHz ऑक्टा कोर Processor दिया गया है।

RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी A55 स्मार्टफोन को 128GB/256GB Storage वेरिएंट तथा 8GB/12GB रैम में पेश किया गया है।  

Samsung Galaxy A55 Smartphone Price Detail 

सैमसंग गैलेक्सी A55 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 33,999 रूपए है तथा टॉप मॉडल (12GB रैम + 256GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 41,999 रूपए है। 

Leave a Comment