Ola S1 X – ओला ने भारतीय मार्केट में किफायती स्कूटर ओला S1 X लॉन्च किया है, जिसे ICE Killer के नाम से भी जाना जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला ने तीन वेरिएंट में पेश किया है।

तो आइए जानते हैं, Ola S1 X स्कूटर के बैटरी और फीचर्स के बारे में।
Ola S1 X Scooter All Features And Specification Detail
Battery – ओला S1 X स्कूटर में 2.7 KW का मोटर पावर दिया गया है, जो 6 KW का पावर जनरेट करता है। बैटरी को चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी 2 Kwh तथा 3 kwh है तथा बैटरी की वारंटी 8 साल तक है।
Driving Range – ओला S1 X स्कूटर 95 km/charge की रेंज देती है।
Top Speed & Motor – ओला S1 X स्कूटर की टॉप स्पीड 85 Km/Hr है, जो IP67 वाटर प्रूफ रेटिंग और रिवर्स असिस्ट फीचर के साथ आता है।
Features and Safety – ओला S1 X स्कूटर में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग प्वाइंट, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, 4.3 इंच सेगमेंटेड एलसीडी, पैसेंजर फुटरेस्ट, तीन ड्राइव मोड इको, नॉर्मल तथा स्पोर्ट्स।
Wheel Size & Frame – ओला S1 X स्कूटर का फ्रंट और रियर व्हील साइज 304.8mm है, जिसमें Tubular & Sheet Metal फ्रेम दिया गया है।
Ola S1 X Scooter Price in India
ओला S1 X स्कूटर का ऑन रोड प्राइस दिल्ली में 78,803 रुपए है तथा ओला के इस स्कूटर का एक्स शोरूम प्राइस 74,999 रूपए है। आप इस स्कूटर को 2,275 रूपए के मंथली EMI पर खरीद सकते हैं।