Ola Gig+ Scooter – ओला कंपनी ने गिग वर्कर्स के लिए ओला गिग+ स्कूटर को लांच किया है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा की जा सकती है।

सिंगल बैटरी 81 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है तथा डबल बैटरी 157 किलोमीटर का रेंज देती है। हब मोटर के द्वारा इस स्कूटर को ऑपरेट किया जाता है। स्कूटर में लो बैटरी अलर्ट तथा मोबाइल एप्लीकेशन को शामिल किया गया है।
तो आइए इस लेख में Ola Gig+ स्कूटर के बैटरी, डाइविंग रेंज, फीचर्स और सेफ्टी के बारे में जानते हैं।
Ola Gig+ Scooter All Features And Specification Detail
Battery – ओला गिग+ स्कूटर में 1.5 kwh का मोटर पावर दिया गया है, जो पुश बटन स्टार्ट के साथ आता है। इस स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी 3 kwh है, जो swappable बैटरी के साथ आता है।
Driving Range – ओला गिग+ स्कूटर 81-157 km की रेंज देती है।
Top Speed & Motor – ओला गिग+ स्कूटर की टॉप स्पीड 45 Km/Hr है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और हब मोटर के साथ आता है।
Features and Safety – ओला गिग+ स्कूटर में फास्ट चार्जिंग, मोबाइल एप्लीकेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी टर्न सिंगल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर, एलईडी टेललाइट, ट्यूबलेस टायर तथा अलॉय व्हील दिया गया है।
Ola Gig+ Scooter Price in India
ओला गिग+ स्कूटर का ऑन रोड प्राइस दिल्ली में 53,357 रुपए तक है तथा इस स्कूटर का एक्स शोरूम प्राइस 49,999 रूपए है। आप 1,554 रूपए के मंथली EMI पर इस स्कूटर को खरीद सकते हैं।