गरीबों के डिमांड को देखते हुए Maruti ने पेश किया अपना एक और प्रीमियम कार, फीचर्स और माइलेज देख उड़ जाएंगे आपके होश

Maruti Suzuki XL7 – भारतीय बाजार में 7-सीटर कारों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए मारुति कंपनी XL7 कार लॉन्च करने की तैयारी में है। 

Maruti Suzuki XL7
Maruti Suzuki XL7

यह एक प्रीमियम 7-सीटर एमपीवी कार साबित होने वाली है, जिसे बड़ी फैमिली को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गयी है। 

Maruti XL7 अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन, पावरफुल इंजन, और आरामदायक इंटीरियर के लिए काफी पॉपुलर हो रही है।

Maruti Suzuki XL7 Features

फीचर्स के बारे में जाने तो इसमें काफी लग्जरी फीचर मिलते हैं। जिसमे 10.1 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ मिलता है। XL7 में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

Maruti Suzuki XL7 Engine And Power 

Maruti XL6 के मुकाबले इसमें 1.5-लीटर K15B माइलेज हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp की पावर और 138 nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा नॉन-हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। इस इंजन को 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसका पावरफुल इंजन और स्मूथ परफॉर्मेंस इसे एक भरोसेमंद और किफायती विकल्प बनाते हैं।

Maruti Suzuki XL7 Look & Mileage

लुक की बात करे तो इसकी फ्रंट प्रोफाइल एकदम XL6 के जैसी ही है। जिसको देखने के बाद आप अंदाजा नहीं लगा सकते की ये XL6 है या XL7। इसकी हेडलाइट, फॉग लैम्प और LED DRLs वाला पार्ट एक जैसा है। कार की साइड प्रोफाइल और एलॉय भी XL6 के जैसे होने वाले हैं। कार के रियर में XL6 की जगह XL7 का लोगो की ब्रांडिंग मिलती है।

Maruti Suzuki XL7 Price & EMI 

कीमत के बारे में जाने तो यह XL6 की तुलना में 30 से 50 हजार रुपए महंगी हो सकती है। जिसके बाद Maruti Suzuki XL7 की कीमत 12 से 13 लाख रूपए हो सकती है। अधिक जानने के लिए नजदीकी मारुति शोरूम या फिर मारुति की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर संपर्क सकते हैं। 

Leave a Comment