Favarni Pump Yojana Online Apply: आवेदन करने पर किसानों को मिलेगा फवारनी मशीन पंप, देखें आवेदन प्रक्रिया

Favarni Pump Yojana Online Apply: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी किसानों के हित के लिए फवारणी पंप योजना नाम से एक नई योजना शुरू किया है।

Favarni Pump Yojana Online Apply
Favarni Pump Yojana Online Apply

इस योजना का मुख्य उद्देश किसानों को कृषि के क्षेत्र में नई उपकरणों के उपयोग हेतु प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत किसानों को स्वयंचालित स्प्रे मशीन खरीदने के लिए सरकार द्वारा 100% अनुदान का लाभ दिया जा रहा है।

अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आइए, Favarni Pump Yojana Online Apply के प्रोसेस को जान लेते है।

Favarni Pump Yojana Online Apply Process

महाराष्ट्र सरकार द्वारा आरंभ की गई फवारणी पंप योजना के लिए आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करे-

  • Favarni Pump Yojana के लिए Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले MahaDBT पोर्टल पर विजित करना होगा।
  • इस पोर्टल का होम पेज खुलने के बाद आपको मेनू में जाकर शेतकरी योजना पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन का ऑपशन खुलेगा, उस लिंक पर क्लिक करे।
  • आगे एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको कृषी यंत्र औजारांच्या खरेदीसाठी अर्थसहाय्य के लिंक पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद मैन्युअल टूल्स पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद मशीनरी टूल्स और फसल सुरक्षा उपकरण के लिंक पर क्लिक करे।
  • अब, आगे आपको बॅटरी संचलित फवारणी पंप योजना के ऑपशन पर क्लिक करके अपना पंजीकरण पूरा करे।
  • इस पंजीकरण फॉर्म को भरने के बाद ₹23.60 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • इस तरह से आप महाराष्ट्र सरकार द्वारा आरंभ की गई फवारणी पंप योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Note:- अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसके लिए आवेदन करने से पहले योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को संबंधित कार्यालय में जाकर पता जरूर कर ले।

Leave a Comment