Nexon को धूल चटाने आई मारुति की प्रीमियम 7 सीटर SUV कार, 26km माइलेज के साथ पाएं आधुनिक टेक्नोलॉजी

Maruti Ertiga मारुति ने 7 सीटर फैमिली कार मारुति अर्टिगा लॉन्च किया है, जो पेट्रोल तथा सीएनजी में उपलब्ध है। कार के इंटीरियर में डुअल टोन डैशबोर्ड, सेमी डिजिटल क्लस्टर तथा फ्रंट सीट बैक पॉकेट्स दिया गया है

Maruti Ertiga
Maruti Suzuki Ertiga

तो आइए इस लेख में जानते हैं, Maruti Ertiga के इंजन, सस्पेंशन तथा कैपेसिटी के बारे में।

Maruti Ertiga All Features And Specification Detail 

Engine & Transmission– मारूति अर्टिगा में 1462 cc का K15C स्मार्ट हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 101.64bhp का पावर जनरेट करता है तथा 4400 आरपीएम पर 136.8Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। मारूति अर्टिगा की सिटिंग कैपेसिटी 7 है।

Fuel & Performance– मारूति अर्टिगा 20.3 kmpl का पेट्रोल माइलेज ARAI देती है, जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर तथा बूट स्पेस 209 लीटर है। 

Suspension & Brakes– मारूति अर्टिगा के फ्रंट में MacPherson Strut सस्पेंशन तथा रियर में रियर ट्विस्ट बीम दिया गया है, जो डिस्क तथा ड्रम ब्रेक के साथ आता है।

Features and Safety – मारूति अर्टिगा में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील तथा मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

Dimensions & Capacity – मारूति अर्टिगा का व्हीलबेस 2380 mm तक है तथा हाईट 1690 mm, चौड़ाई 1735 mm और लंबाई 4395 mm है।

Maruti Ertiga Price in India 

मारूति अर्टिगा का ऑन रोड प्राइस लखनऊ में 9,69,665 रुपए है तथा एक्स शोरूम प्राइस 8,69,000 रूपए है, जिसमें आरटीओ चार्ज 69,520 रूपए तथा इंश्योरेंस चार्ज 30,545 रूपए है।

Leave a Comment