टेंपु की कीमत में लॉन्च हुआ Tata Nano EV, स्टाइलिश लुक तथा धांसू इंजन के साथ मिलेगा शानदार माइलेज

Tata Nano EV 2025 – इसमें आपको 18 से 20kw की मस्त बैटरी, 45 hp की अधिकतम पॉवर, 110 Nm का अधिकतम टॉर्क आदि जैसे फीचर्स दिए जा सकते है

Tata Nano EV 2025

इस इलेक्ट्रिक कार में 200km से अधिक की ड्राइविंग रेंज, स्मार्ट कनेक्टिविटी टच स्क्रीन के साथ, एंटी लॉक ब्रेकिंग, फास्ट चार्जिंग आदि जैसे फीचर्स प्रदान किए जाते हैं।

यदि आप भी इस इलेक्ट्रिक के बारे में जानना चाह रहे है, तो इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़ी जानकारी मिल जाने वाली है।

Tata Nano EV 2025 Features And Specifications Details

Engine And Power – टाटा की इस आने वाली कार में आपको 18-20 किलोवाट की बैटरी देखने को मिल सकती है और यह इंजन लगभग 45 एचपी की पॉवर और 110Nm का अधिकतम टॉर्क बनाने में सक्षम हो सकता है।

Brake, Suspension And Steering – इस इलेक्ट्रिक कार में रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक प्रदान किए जा सकते है। इस कार में आपको फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में ट्विस्ट बीम सस्पेंशन मिल सकता है। इस कार में Power Steering मिल सकता है।

Dimensions Details – इसमें आपको 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 2240mm का व्हील बेस, 1600mm की हाइट, 1650mm की चौड़ाई, 3198mm की लंबाई आदि जैसे फीचर्स हो सकते है।

Other Features And Specifications – इस कार में आपको 200-250 किमी की ड्राइविंग रेंज, 12 इंच के टायर, 4 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी आदि फीचर्स दिए जा सकते  है।

Tata Nano EV 2025 Price And Discount Offers

इस शानदार कार के कई वेरिएंट अलग आ सकते है, जो बैटरी पॉवर, ड्राइविंग रेंज, कलर आदि के आधार पर अलग हो सकती है।

माना जा रहा है कि इस शानदार टाटा नेनो इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 6 लाख से 9 लाख तक हो सकती है।

Leave a Comment