Samsung ने लॉन्च किया धाकड़ 5G फ़ोन, 8GB रैम तथा 256GB स्टोरेज वेरीअन्ट के साथ मिलेगा 50MP का DSLR कैमरा

Samsung Galaxy S24 Fe – इस फोन में 50MP+12MP+8MP का रियर कैमरा, 128GB और 256GB की रोम स्टोरेज और 6.7 इंच की मस्त डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है।

Samsung Galaxy S24 Fe
Samsung Galaxy S24 Fe

10MP का शानदार सेल्फी कैमरा, Exynos 2400e Deca Core चिपसेट और 4700mAh की बैटरी इस मोबाइल के फीचर्स में शामिल हैं।

सैमसंग के इस फोन के सारे फीचर्स और कीमत आदि के बारे में पूर्ण जानकारी जानने के लिए नीचे दिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें

Samsung Galaxy S24 Fe Features And Specifications Information

Display – इस फोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली 1080 x 2340 पिक्सल की स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 6.7 इंच का फुल एचडी डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है तथा इसमें 16M की कलर डेप्थ के साथ यह डिस्प्ले आता है।

Camera – इस फोन में मस्त रिकॉर्डिंग के साथ OIS और 50MP+12MP+8MP रियर कैमरा मिल जाता हैं, साथ ही इस फोन में 10MP का सेल्फी कैमरा भी मस्त मिलता है।

RAM And ROM – सैमसंग के इस फोन में 8GB की रैम वाले इस फोन में 128GB और 256GB की रोम मस्त दी गई हैं।

Processor – इस फोन में बहुत शानदार Exynos 2400e Deca Core प्रोसेसर प्रदान किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Battery – इस फोन में 4700mAh की बैटरी मिल जाती है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिससे फोन काफी जल्दी चार्ज हो जाता हैं।

Color Options – Blue, Mint और Graphite कलर इस फोन के लिए उपलब्ध मिल जाते हैं।

Samsung Galaxy S24 Fe Price And Discount Offers Hindi

128GB वाला वेरिएंट ₹59,999 में उपलब्ध मिलता है, जबकि 256GB वेरिएंट ₹65,999 में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस फोन सिर्फ ₹44,999 में और ₹50,999 खरीदने के लिए इस फोन पर 25% और 22% का बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है।

इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके इस फोन को खरीदने पर ₹2,550 का कैशबैक डिस्काउंट मिल सकता है। आप अपने पुराने मोबाइल पर ₹28,200 तक की एक्सचेंज मूल्य पा सकते हैं।

Leave a Comment