Hero Xtreme 125R – इस बाइक में 10.4 Nm का अधिकतम टॉर्क, 95 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड और 50 से 55 किमी प्रति लीटर का माइलेज आदि जैसे फीचर्स इस हीरो बाइक में आते है।

इस बाइक में ड्रम और डिस्क ब्रेक, Diamond चेसिस, 180mm की ग्राउंड क्लीयरेंस, 11.7 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर वाला शानदार इंजन आदि फीचर्स मिलते है।
अगर आप इस हीरो की इस बाइक के सभी फीचर्स, माइलेज, मूल्य, पॉवर आदि के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो निम्नलिखित लेख को पूरा पढ़ें।
Hero Xtreme 125R Features And Specifications Information
Engine And Power – इस बाइक में 124.7cc का पेट्रोल इंजन के साथ आता है। यह इंजन अधिकतम 10.4 Nm का टॉर्क (6500 rpm) पर बना सकता है और 11.7 bhp का पावर (8000 rpm) बना सकता है।
Top Speed And Brakes – इस बाइक की टॉप स्पीड 95 km/h की मिलती है। इसमें फ्रंट में 276 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है। 17 इंच साइज के साथ आने वाले टायर इस बाइक में दिए गए हैं।
Suspensions And Mileage – इस बाइक में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क का सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया हैं। यह बाइक 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Chassis And Dimensions – इस बाइक में डायमंड चेसिस मिलती है। साथ ही इस बाइक में 1073mm की हाइट, 2028mm की लंबाई, 790mm की चौड़ाई, 180mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 1285mm का व्हीलबेस तथा 140kg का वजन मिलता है।
Hero Xtreme 125R Price And Discount Offers Details
इस बाइक की कीमत अलग-अलग कलर वेरिएंटों पर निर्भर करती है। पास हीरो बाइक के शोरूम में इस बाइक पर छूट की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस बाइक को आप 96 हजार रुपए से 1 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं और अलग अलग सिटी में इस बाइक कीमत अलग हो सकती है।