Nothing Phone 3 – इसमें आपको 50MP+50MP+8MP का बढ़िया रियर कैमरा, एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम, स्नैपड्रेगन 7s जेन 3 चिपसेट ऑक्टा कोर प्रोसेसर आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस फोन में अन्य फीचर्स जैसे 5000mAh की बैटरी, 6.77 इंच स्क्रीन साइज और मस्त कलर ऑप्शन भी दिए गए है।
इस लेख में इस फोन के सभी फीचर्स, कीमत, कलर आदि के बारे में जानकारी दी गई है, पूरी जानकारी पढ़ने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
Nothing Phone 3 All Features And Specifications Hindi
Display – 120 हर्ट्ज की स्क्रीन रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले स्क्रीन, 1080 × 2392 Pixels का रिजॉल्यूशन और 6.77 इंच की इस डिस्प्ले की साइज मिल जाती हैं।
Camera – इस फोन में 50एमपी+50एमपी+8एमपी का शानदार रियर कैमरा मस्त कैमरा फीचर्स के साथ दिया गया है। इस फोन में 32एमपी का सेल्फी कैमरा भी मस्त दिया गया है।
RAM And ROM – इस Nothing Phone 3 मोबाइल में 128जीबी की और 256जीबी की शानदार ROM मेमोरी दी हुई है और रैम की स्टोरेज 8जीबी की मस्त दी है।
Processor – इस फोन में स्नैपड्रेगन 7s जेन 3 चिपसेट ऑक्टा कोर प्रोसेसर प्रदान किया गया है। इस फोन में आपको एंड्रॉइड 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया हुआ है।
Battery – इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिल जाती है और इस फोन में आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी अच्छा दिया गया है।
Color Options – यह फोन आपको ब्लैक, व्हाइट और ब्लू जैसे मस्त कलर में उपलब्ध कराया गया है और आप पसंद का वेरिएंट चुन सकते है।
Nothing Phone 3 Mobile Price Details And Discount Details Hindi
इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से दोनों स्टोरेज क्षमता के अनुसार कोई वेरिएंट चुन सकते हैं और 128GB वाले की कीमत ₹37,999 है तथा 256GB वाले की कीमत अभी ₹29,999 है।
इस फोन पर आपको अभी 10% का और 10% का मस्त डिस्काउंट भी दिया हुआ है तो आप इसे सिर्फ ₹24,999 और ₹26,999 में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर अभी आपको डिस्काउंट ₹3,150 का और भी अच्छा मिल जाता है।