OPPO का प्रीमियम 5G फोन हुआ लॉन्च, 8GB रैम तथा LCD डिस्प्ले के साथ मिलेगा DSLR कैमरा क्वॉलिटी

OPPO A3 Pro 5G Details Hindi – 8GB की रैम, मीडियाटेक 6300 5G चिपसेट, 8MP का सेल्फी कैमरा और LCD डिस्पले आदि जैसे कई फीचर्स शामिल किए गए हैं। 

Oppo A3 Pro 5G
Oppo A3 Pro 5G

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम, 50MP+2MP रियर साइड कैमरा और 128GB या 256GB की रोम के विकल्प आते है।

इस लेख को पूरा पढ़ें, इस ओप्पो फोन की कीमत और डिस्काउंट जान सकते हैं।

OPPO A3 Pro 5G Mobile Features And Specifications Information

Display – इस फोन में एक हजार निट्स की ब्राइटनेस, 720 × 1604 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन और 6.67 इंच एलसीडी प्रकार का डिस्पले स्क्रीन मिल जाती है।

Camera – इस फोन में 50MP+2MP रियर कैमरे और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया हैं।

RAM And ROM – 8 जीबी की रैम वाले इस फोन में 128 जीबी या 256 जीबी की रोम चुनने के दो विकल्प दिए गए है।

Processor – यह फोन एंड्रॉयड 14 वाले ओएस पर चलता है। इसमें Dimensity 6300 5G ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस फोन में शामिल किया हुआ आता है।

Battery – 5100 एमएएच की पॉवर वाली ओप्पो फोन की बैटरी ज्यादा वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।

Color Options – यह फोन दो रंगों में उपलब्ध है: जो कि मूनलाइट पर्पल और स्टेरी ब्लैक है और आप इसमें से कोई चुन सकते हैं। 

OPPO A3 Pro 5G Mobile Price And Discount 

इस शानदार फोन के दोनों बेहतरीन स्टोरेज वेरिएंट पर अभी 14% और 13% की छूट मिल रही है।

इस फोन को अब 17,999 रुपये और 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

आप एक्सिस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके हर खरीददारी पर ₹900 का कैशबैक मिलेगा।

पुराने फोन को बदलने पर ग्यारह हजार रुपये आपको एक्सचेंज वैल्यू के रूप में प्राप्त हो सकते हैं।

Leave a Comment