Oppo A3 Pro 5G: ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन मॉडल को भारतीय बाजार में मिड बजट रेंज कीमत में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन ओप्पो ए3 प्रो 5जी नाम से आया है।

इस स्मार्टफोन में 50MP का बेहतरीन कैमरा, 5100mAh की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5जी प्रोसेसर का सपोर्ट आता है। आइए, इसके डिटेल को देखते हैं।
Oppo A3 Pro 5G के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Display: यह स्मार्टफोन 6.67 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन 1604 x 720 पिक्सल रेजुलेशन वाले स्क्रीन से लैस है। इस स्मार्टफोन में LCD डिस्प्ले पैनल, 120Hz तक की फास्ट रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस आती हैं।
RAM & Storage: ओप्पो के इस मॉडल को दो स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें 8GB की रैम और 128GB एवं 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स का ऑपशन दिया गया है।
Camera: कैमरा के मामले में यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है। ओप्पो ने अपने इस मॉडल में 50MP + 2MP का डुअल रियल कैमरा दिया है। वही इस स्मार्टफोन मॉडल में 8MP का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है।
Processor: ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5जी मोबाइल प्लेटफॉर्म चिपसेट का प्रयोग किया है। जो स्मार्टफोन को फास्ट प्रोसेसिंग पॉवर क्षमता देता है।
Battery: बैटरी बैकअप की बात करे तो ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 5100mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती हैं, जो 45W की सुपरवूक फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करता है।
Oppo A3 Pro 5G की कीमत
ओप्पो ब्रांड ने अपने Oppo A3 Pro 5G स्मार्टफोन को मार्केट में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है, इस दोनों वेरिएंट की कीमत अलग – अलग है। इस स्मार्टफोन के 8GB/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB/256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।