वनप्लस कम्पनी ने डॉल्बी एटमॉस और 100वॉट सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक नया स्मार्टफोन वनप्लस 11 5G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में Master AI Filters तथा Ultra Steady Pro का फीचर दिया गया है।

तो आइए इस लेख में OnePlus 11 5G स्मार्टफोन के तगड़े फीचर्स और वास्तविक प्राइस के बारे में जानते हैं।
OnePlus 11 5G Smartphone All Features And Specification
Camera – वनप्लस 11 5G स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में सोनी IMX890 कैमरा सेंसर के साथ 50MP+32MP+48MP का तीन कैमरा मिलता है।
Battery – वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 100W धांसू चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – वनप्लस 11 5G स्मार्टफोन को Black तथा Green कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – वनप्लस 11 5G स्मार्टफोन में 1000 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7 इंच का Color AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसमें 1440×3216 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 525 PPI की पिक्सल डेंसिटी और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है।
Processor – वनप्लस के इस फोन में Adreno 740 जीपीयू के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen2 चिपसेट दिया गया है, जो एंड्रॉयड v13 OS पर बेस्ड है।
RAM And ROM – वनप्लस 11 5G स्मार्टफोन को 256GB तक Storage और 12GB रैम में पेश किया गया है।
OnePlus 11 5G Smartphone Price Detail
वनप्लस 11 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 35,699 रूपए है तथा (16GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 44,490 रूपए है।