Motorola Frontier – मोटोरोला कम्पनी बहुत जल्द मार्केट में एक नए स्मार्टफोन मोटोरोला फ्रंटियर के साथ वापसी करने वाली है। इस स्मार्टफोन में 60MP फ्रंट कैमरा और 125W फास्ट चार्जिंग जैसे तगड़े फीचर्स दिए जा सकते हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में Motorola Frontier स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Motorola Frontier Smartphone All Features And Specification
Camera – मोटोरोला फ्रंटियर स्मार्टफोन में Dual LED Flash के साथ सेल्फी लेने के लिए 60MP का कैमरा दिया जा सकता है तथा रियर साइड में ऑटो फोकस और एचडीआर फीचर के साथ 200MP+50MP+12MP का तीन शानदार कैमरा मिल सकता है।
Battery – मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की Li-Po बैटरी दी जा सकती है।
Colour Option – मोटोरोला फ्रंटियर स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।
Display – मोटोरोला फ्रंटियर स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Color OLED स्क्रीन दिया जा सकता है, जो 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 395 PPI की पिक्सल डेंसिटी और HDR10+ फीचर के साथ आ सकता है।
Processor – मोटोरोला के इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8+ Gen1 चिपसेट मॉडल और 3.2 GHz ऑक्टा कोर Processor दिया जा सकता है।
RAM And ROM – मोटोरोला फ्रंटियर स्मार्टफोन को 128GB Storage वेरिएंट तथा 8GB रैम में पेश किया जा सकता है।
Motorola Frontier Smartphone Price Detail
मोटोरोला फ्रंटियर स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 62,990 रूपए तक हो सकती है। मोटोरोला फ्रंटियर स्मार्टफोन के लांच डेट के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।