MG Hector 2025 – यह कार 3750 rpm पर अधिकतम 168 बीएचपी की पावर, 350 एनएम का अधिकतम टॉर्क, 7 सीटिंग कैपेसिटी के साथ मिल जाती है।

इस शानदार कार में आपको 1956cc का डीजल इंजन, शानदार और मजबूत सस्पेंशन के साथ चेसिस, 50 लीटर का फ्यूल टैंक, 4655mm की लंबाई आदि मिल जाते है।
इस आर्टिकल में इस शानदार कार के सारे जरूरी फीचर्स, इस कार की कीमत आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है।
MG Hector 2025 Features And Specifications Information
Engine And Power – यह कार 1956 सीसी डीजल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 3750 rpm पर अधिकतम 168 बीएचपी की पावर पैदा कर सकता है और यह कार 2500 rpm पर 350 एनएम का अधिकतम टॉर्क बना सकता है।
Brakes And Tires – यह कार फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ आती है और इस कार में आपको 17 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ आने वाले टायर मिल जाते है।
Suspension Details – इस शानदार कार में आपको फ्रंट की ओर McPherson Strut का सस्पेंशन दिया गया है और इसके रियर में Torsion Beam का सस्पेंशन दिया गया है।
Capacity And Dimensions – इस कार में आपको 4655mm की लंबाई, 1835mm की चौड़ाई, 1760mm की हाइट, 2750mm का व्हीलबेस, 50 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 7 सीटिंग कैपेसिटी मिलती हैं।
MG Hector 2025 Price Details In Hindi
इस एमजी की कार की प्राइस ₹14 लाख से शुरू होकर ₹22 लाख तक जाती है और इस कार की कीमत इसके अलग अलग वेरिएंट पर निर्भर कर सकती है।
एमजी के कार शोरूम पर जाकर आप इस कार के बारे में ज्यादा जान सकते हैं और खरीदने के बारे में कोई डिस्काउंट भी पा सकते हैं।