Honda QC1 – भारतीय बाजार में टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की और से भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की जा चुकी है।

अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
होंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन बहुत ही सिंपल और मिनिमलिस्टिक रखा गया है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…
Honda QC1 Specification
फीचर्स के बारे में जाने तो इस स्कूटर में एलईडी लाइट्स, 5 इंच का एलसीडी, एक यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और काफी फीचर्स दिए गए है। साथ में ब्रेकिंग के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग्स मिलते है।
यह दो राइड मोड मोड इकोन और स्टैंडर्ड मिल चलती हैं। स्टोरेज के लिए 26-लीटर की स्टोरेज क्षमता मिलती हैं।
Honda QC1 Battery And Range
होंडा कंपनी की और से अपने इस स्कूटर में 1.5kWh की फिक्स्ड बैटरी पैक दिया जा रहा है। जिसे एक बार फुल चार्ज कर आसानी से 80 किमी. की रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 50 किमी. प्रति घंटे की है।
बैटरी को चार्ज करने के लिए पावरफुल चार्जर मिलता है, जिसकी मदद से 4.5 घण्टे में 80% चार्ज कर सकते है।
Honda QC1 Design
होंडा QC 1 स्कूटर का डिज़ाइन काफी शानदार और आधुनिक रखा गया है। इसका कॉम्पैक्ट और एरोडायनामिक फ्रेम इसे हल्का और चलाने में बेहद आसान बनाता है।
स्कूटर में चिकने कर्व्स और प्रीमियम फिनिश दी गयी है, इसके अलावा फ्रंट में LED हेडलाइट्स और डिजिटल डिस्प्ले शामिल हैं।
कोई भी व्यक्ति इसे 5 कलर ऑप्शन Pearl Shallow Blue, Pearl Serenity Blue, Pearl Misty White, Pearl Nightstar Black और Matte Foggy Silver Metallic में खरीद सकते है।
Honda QC1 Price & EMI
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि होंडा कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। जल्द ही इसकी कीमत का खुलासा होने वाला है और अगले महीने से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।